गोपालगंज के कुचायकोट में ट्रक और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर, युवक की हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा स्थिति बबलू लाइन होटल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो युवको को रौंद दिया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा नवादा गाँव निवासी बुनिलाल साह के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एवं गाँधी वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र आसानी कुमार अपने घर से मोटर साइकिल द्वारा कुचायकोट थाना क्षेत्र पोखर भिंडा गांव अपने कुछ निजी काम से जा रहे थे। इसी क्रम में जब वह लोग पोखर भिंडा गांव स्थिति बबलू लाइन होटल के समीप पहुचे तभी अचानक एक अनियंत्रित तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को जबरदस्त टक्कर मारी एवं मोटर साइकिल सवार युवकों को रौंदते हुए चला गया। जिससे घटनास्थल पर ही रंजीत कुमार की मौत हो गई जबकि आसानी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही घटना ही सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर गोपालगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।