गोपालगंज में राहुल की ताजपोशी पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, फोड़े जमकर पटाखे
राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी बांट रहे हैं। गोपालगंज में कांग्रेस कार्यालय में जश्न का महौल है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को गुलाल लगाया।
गोपालगंज में कांग्रेसियों को जैसे ही राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान मिलने की खबर आयी वैसे ही पार्टी ऑफिस में एक साथ होली और दिवाली जैसा महौल हो गया। सभी कार्यकर्ता खुशी से झुमने लगे और पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया बांटते नजर आये। गोपालगंज जिला अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हैदर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे देश में इतिहास रचेगी।
बता दें कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार पार्टी में निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी की सर्वोच्य पद के लिए सिर्फ राहुल ने ही नामांकन किया था। राहुल के सभी 89 नामांकन पत्र सही पाए गए। शनिवार यानी 16 दिसंबर को राहुल कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक प्रेम नाथ राय शर्मा, महताब आलम, शकुंतला श्रीवास्तव, जुल्फिकार अली भुट्टो, हरिशंकर प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, दिनेश शाही, सत्य प्रकाश नारायण, अनिल शास्त्री, मुकेश कुमार, खुर्शीद आलम, इमामुद्दीन, अनिल दुबे, जहांगीर अहमद, रविंद्र सिंह प्रसाद समेत कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।