गोपालगंज: विधायक पप्पू पाण्डेय ने विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
गोपालगंज में आगामी 4 अप्रैल को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सभी प्रत्यासियो ने अपनी-अपनी ताकत झोक दी है। वही विधान परिषद के भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू के पक्ष में वोट करने के लिए कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह पप्पू पाण्डेय ने अपने हथुआ स्थित आवास पर किया। इस सम्मान समारोह में जिले के सभी नव निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सहित सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। फिर उन्हें सामूहिक भोज भी कराया गया।
कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधि से आग्रह है कि एनडीए के प्रत्यासी राजीव कुमार उर्फ गप्पू के पक्ष में वोट देकर जित दर्ज कराए। भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार विकाश पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि है। जदयू विधायक ने कहा कि एनडीए एकजुट है, एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए आज जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर संवाद किये हैं।
वही खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने भी सभी जन प्रतिनिधियों से भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार के पक्ष में वोट कर जितने की अपील की और एनडीए गठबंधन को मजबूत करने की बात कही।
वहीं इस मौके पर खान व भुतत्व मंत्री जनक राम, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही सहित एनडीए के कई नेता और सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे।