गोपालगंज: स्पीडी ट्रायल का त्वरित गति से निष्पादन को लेकर पदाधिकारीयों को दिया गया दिशा निर्देश
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार समाहरणालय के सभा कक्ष मे अपर समाहर्ता बीरेंद्र प्रसाद द्वारा विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राहुल सिन्हा के मौजूदगी मे स्पीड़ी ट्रायल से संबंधित बैठक की गयी। बैठक मे राहुल सिन्हा द्वारा स्पीड़ी ट्रायल का त्वरित गति से निष्पादन को लेकर सभी पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ताकि समय पर इसका निष्पादन हो सके।
विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राहुल सिन्हा द्वारा गवाहों को लाने हेतु प्रोसक्यूशन सेल को निदेशित किया गया।
बैठक मे पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, ज़िला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारीगण, लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक एवं सभी अपर लोक अभियोजक मौजूद रहें।