गोपालगंज के मांझा में जारी शीतलहर के बावजूद पैक्सो में धान की खरीदारी तेज
गोपालगंज के मांझा में कड़ाके की ठंड व शीतलहर के बावजूद प्रखंड में धान की खरीदारी तेजी से हो रहा है. ठण्ड व शीतलहर में भी खरीदारी की रफ़्तार कम नहीं हो सका है. प्रखंड के 12 पैक्स केन्द्रों पर धान का खरीदारी हो रहा है.
आपको बताये की मांझा प्रखंड में धान की खरीदारी पिछले 15 नवंबर से शुरू कर दिया गया है जहां अभी तक तीन हजार क्विंटल धान की खरीदारी किया जा चूका है. धान में नमी होने के कारण शुरुआत के दिनों में खरीदारी की गति थोड़ी धीमी थी . लेकिन धीरे-धीरे खरीदारी में तेजी आई है . धान को 1550 रुपया प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जा रहा है . खरीदारी 31 मार्च तक की जाएगी .
सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार राम ने बताया कि नमी से धान की खरीदारी की गति थोड़ी धीमी चल रही थी लेकिन अब रफ्तार पकड़ लिया है. लक्ष्य के अनुसार निर्धारित समय पर हर हाल में धान की खरीदारी ला लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा . मकर संक्रांति के बाद धान में नमी कम होने से खरीदारी में तेजी आने की सम्भावना है. ठंड के कारण धान में नमी होने से किसानो के साथ-साथ पैक्स अध्यक्षों को भी कुछ समस्याओ का सामना करना पड रहा है लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा .