गोपालगंज: स्मृति टी-20 प्रतियोगिता, सलेमपुर ने 6 विकेट से बहेरवां को हरा सेमी फाइनल में बनाई जगह
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां बाजार में डीएसटी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच सलेमपुर व बहेरवां के बीच खेला गया, जिसमें सलेमपुर की टीम ने बहेरवां को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। इससे पूर्व मैच का उदघाटन समाजसेवी सुधीर कुमार गौतम व पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।
मैच में सलेमपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बहेरवां की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 123 रनों का लक्ष्य सलेमपुर टीम के सामने रखी। जवाब में खेलने उतरी सलेमपुर की टीम आठ ओवर में मात्र चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सलेमपुर टीम के खिलाड़ी दीलशान को दिया गया। आयोजन समिति के सदस्य आतिश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सिकटा व सहजनवा के बीच खेला जायेगा।
मौके पर राहुल तिवारी,भोला राय,नीतीश व्याहुत, अनूप मिश्र, रवि मिश्र, अभिषेक त्रिपाठी, अनूप अनुभव तिवारी कमलेश कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, अरविंद कुशवाहा, राकेश शर्मा, रतन रजक,मणिकांत मिश्र, आशुतोष गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, इमरान आलम, नीरू श्रीवास्तव, प्रेम बैठा, शिवम मिश्रा, अविनाश पांडेय ,राघव मिश्र, गंगा सागर मिश्र,अरुण गुप्ता, अजय गुप्ता, नीतीश, इमरान,नीरू, रंजन, शिवम, शत्रुघ्न यादव, परमेंद्र गुप्ता आदि थे।