गोपालगंज में पशुओ के चारा काटने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगो पर हुआ जानलेवा हमला
गोपालगंज में पशुओ के चारा काटने को लेकर उपजे विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगो पर जहा जानलेवा हमला किया गया. वही इस खुनी संघर्ष में एक ही परिवार की महिला और बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए. घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के उजरा नारायण गाँव की है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा से एक युवक को गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायण गाँव के अब्दुल कलाम का अपने ही पडोसी से पशुओ के चारा काटने की मशीन को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इस कदर बढ़ा की देखते ही देखते दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
पीड़ित अब्दुल कलाम ने बताया की वे अपने घर के बाहर पशुओ के चारा काटने की मशीन रख रहे थे. इसी दौरान उनके पडोसी ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जब बिच बचाव में अब्दुल कलाम की परिजन सामने आये तो उनके ऊपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमे अब्दुल कलाम , उनकी बेटी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से युवक एजाज अहमद को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बहरहाल इस मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
This news is wrong