गोपालगंज: बनकटियां पंचायत भवन पर बिजली सुधार हेतु शिविर का आयोजन, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
गोपालगंज: गुरुवार को बिजली बिल सुधार को लेकर नॉर्थ बिहार पावर डीस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर पंचदेवरी प्रखंड के बनकटियां पंचायत भवन पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जहां ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार के लिए बिजली उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन लिया गया। इसके लिए पंचायत कार्यालय में अलग से काउंटर लगाये गए थे।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि बिजली बिल सुधार हेतु प्राप्त आवेदनों पर विभाग की ओर से पंद्रह दिनों के अंदर आवश्यक कारवाई की जाएगी। शिविर में प्राप्त आवेदनों को संचिका में दर्ज करते हुये हर आवेदन पर गम्भीरतापूर्वक समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जायेगा ताकि अगले माह आने वाला बिजली बिल त्रुटिहीन आ सके। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से बिजली बिल सुधार,मीटर लगाने आदि हेतु पंचदेवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों से से कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 10 का निष्पादन तत्काल किया गया। वहीं 12 आवेदन को जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहीं एक लाख सात हजार बील की नगद वसूली भी की गई। उन्होंने बताया कि यह शिविर गत जून माह 2016 से नॉर्थ बिहार पावर डीस्ट्रीव्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर प्रत्येक माह आयोजित की जा रही है। शिविर में पड़े आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है।
इस मौके पर बिजली विभाग के कर्मियों सहित फिरोज अंसारी, मिथलेश मिश्र, मार्कन्डेय तिवारी, सुनील गुप्ता व दर्जनों बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।