गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने गंडक नदी में नाव से तस्करी हो रही भारी मात्रा में शराब किया बरामद
गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने यादोपुर थाना क्षेत्र के ख़्वाज़ेपुर गांव के पास गंडक नदी में नाव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब यूपी के अहिरौलीदान से गंडक नदी के शहारे नाव द्वारा बिहार लाई जा रही थी। वही पुलिस को देख तस्कर पानी में कूदकर फरार हो गए।
बता दे की शराब तस्कर अब सड़क मार्ग के आलावे नदी मार्ग से भी शराब की तस्करी शुरू कर चुके है। हालाकिं उत्पाद विभाग की नजर नदी मार्ग से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर भी है। पूरा मामल यादोपुर थाना क्षेत्र के दियरा इलाके ख़्वाज़ेपुर का है। जहां उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर नाव सहित शराब बरामद किया है। इस संदर्भ में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सोनू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदी के सहारे यूपी से नाव द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार में सप्लाई की जा रही है।
इसके बाद उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर ख़्वाज़ेपुर दियरा इलाके में छापेमारी की गई। इसके बाद पुलिस को देख तस्कर पानी मे कूद कर भागने में सफल रहा। वहीं दो नाव को जब्त कर लिया गया है। जिसमे 60 कार्टन देशी शराब पाया गया। हलांकि यह पता नही चल सका है कि शराब किसका था और कहा लेकर जाया जा रहा था। फिलहाल उत्पाद टीम नाव सहित शराब को जब्त कर शराब तस्कर व नाव मालिक की पहचान कर जांच में जुट गई। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्सा नही जाएगा।