गोपालगंज के भोरे में बैंक में पैसा जमा कराने गए एक युवक से उचक्के ने उड़ाया 2.77 लाख रुपया
गोपालगंज के भोरे बाजार स्थित स्थित केनरा बैंक की शाखा में पैसा जमा कराने आए एक युवक से एक उचक्के ने 2.77 लाख रुपया उड़ा लिया। इस घटना को लेकर युवक ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी राजू कुमार भोरे बाजार स्थित केनरा बैंक की शाखा में 2.77 लाख रुपया जमा कराने आए थे। पैन कार्ड नहीं होने के कारण बैंक ने रुपया जमा करने से इन्कार कर दिया। जिसके कारण युवक रुपया लेकर बाइक से वापस लौटने लगा। तभी खजुरहां स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के पास युवक के परिचित ओमप्रकाश मिल गए। दोनों पास के ही दुकान पर चाय पीने लगे। इसी दौरान एक लड़का वहां कुछ दस रुपये का नोट बिखेर कर पूछने लगा कि पैसे किसके हैं। लोगों का ध्यान गिरे नोट की ओर गया। इसी बीच लड़का राजू कुमार की बाइक पर टांगे गए रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस घटना को लेकर युवक ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।