गोपालगंज: सेवानिवृत्त शिक्षिका के बैग में रखे 5 लाख रुपए छीन कर बाइक सवार बदमाश हुए फ़रार
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड के पास बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के बैग में रखे 5 लाख रुपए छीन कर फ़रार हो गया। पीड़ित महिला ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षिका के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी स्व. चंदेश्वर तिवारी की पत्नी और शिक्षिका गायत्री देवी मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपए निकालकर बाइक से अपने बेटे अमित तिवारी के साथ घर लौट रही थी। तभी बैंक से ही पीछा कर नगर थाने के बंजारी रोड में पुलिस लाइन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शिक्षकों की बाइक का ओवरटेक किया और रुपये से भरे बैग छीन कर फरार हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गए।
पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षिका ने बताया कि उसने मकान बनवाने के लिए बैंक से पांच लाख रुपये निकाला था और उनकी गाढ़ी कमाई को बदमाशों ने पलक झपकते ही छीन लिया। घटना के बाद बंजारी रोड में अफरातफरी मच गई।