गोपालगंज सिविल कोर्ट कैंपस में देवर ने की भाभी की जमकर पिटाई
गोपालगंज सिविल कोर्ट कैंपस में केस की पैरवी करने गई एक महिला एवं उसकी बहन को उसी के देवर ने सभी के सामने जमकर पिटाई की, जिससे दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गई. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की तारा खातून की शादी कुछ साल पहले जिला के ही कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां गाँव में हुई थी. शादी के कुछ वक़्त बाद से ही तारा खातून को दहेज़ के नाम पर प्रताड़ित किया जाने लगा. तारा खातून के घर वालों ने जब दहेज़ की माँग को पूरा नहीं किया तो तारा खातून को उसके पति ने घर से निकल दिया एवम दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद तारा खातून ने अपने पति के उपर दहेज़ उत्पिरण का प्राथमिकी दर्ज करवा दिया. इसी सिलसिले में तारा खातून अक्सर अपने वकील से मुलाकात करने कोर्ट में आती थी. हमेशा की तरह आज भी वो जब अपने वकील से मिलने कोर्ट पहुँची तो वह उसे अपना देवर मिल गया जिसने तारा खातून को देखते ही उसके उपर हमला कर दिया और मार-पिट करना शुरू कर दिया. मार पिट के दौरान जब तारा खातून की बहन हसीना खातून बिच-बचाओ के लिए आई तो देवर ने हसीना खातून की भी पिटाई कर दी जिससे दोनों ही बहन बुरी तरह से घायल हो गई और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गौरतलब है की कोर्ट ने तारा ख़ातून के मामले की सुनवाई करते हुए उसके पति के घर की कुर्की-जब्ती का आदेश दे रखा था. इसी सिलसिले में तारा खातून अपने बहन हसीना खातून के साथ कोर्ट अपने वकील से मिलने पहुँची थी.