गोपालगंज: सड़क पर टहल रहे युवक को अनियंत्रित बाइक चालक ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बनहवरा ग़ांव के पास अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बनहवरा गांव के स्व रविन्द्र राम के 30 वर्षीय पुत्र अक्षय लाल राम के रूप में की गई है। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज ममाले कि जाँच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अक्षय लाल अहले सुबह गांव की सड़क पर टहलते हुए अपने घर जा रहा था। तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना के बाद युवक मुंह के बल सड़क और गिर पड़ा जिस कारण उसके सिर मे चोट लग गयी। चोट काभी गम्भीर थी जिस कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। वही स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना विजयीपुर थाना को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिजनों को भी दी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।