गोपालगंज: मिंज स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय कृषि मेला सह फल फूल सब्जी प्रर्दशनी का आयोजन
गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम परिसर में तीन दिवसीय कृषि मेला सह फल फूल सब्जी प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। प्रर्दशनी का उद्घाटन सारण प्रमंडल आयुक्त पूनम व जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। गुरुवार को इस मेले का पहला दिन है। जिला स्तरीय इस कृषि मेला में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। वही मेला में शामिल होने के लिए किसान चाची के नाम से मशहूर राजकुमारी देवी पहुँची जिन्होंने किसानों को तकनीकी खेती करने की सलाह दी।
मेले में दर्जनों कृषि उपयोगी यंत्र क्रय के लिए स्वीकृत करने का आदेश जारी किए गए। मेले का आयोजन जिला प्रबंधक आत्मा के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकारों एवं किसान भाग ले रहे हैं।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आज तीन दिवसीय कृषी सह फल। फूल सब्जी प्रदर्शनी का उद्घाटन आयुक्त महोदया के द्वारा किया गया। इस मेले में अन्य जिले के भी किसान शामिल हुए हैं। कई किसानों को सम्मानित भी किया गया है। किसानों से आग्रह है मेले में आये और खेती से जुड़े तकनीक को सीखे और सिखाये ताकि हम अपने जिले में नई व उन्न्त तरीके से खेती कर सके।