गोपालगंज: कोरोना काल से उबरते हुए कटेया के रेफरल अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी सेवा
गोपालगंज: कोरोना काल से उबरते हुए बुधवार के दिन प्रखंड के रेफ़रल अस्पताल में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई।
बताते चलें कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए विगत 23 मार्च से सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था। जिसके कारण सामान्य मरीजों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी इलाज के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि इस दौरान सभी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका द्वारा घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं की देखभाल की जा रही थी।
आम जनता की परेशानियों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्देश मिलने के बाद रेफरल अस्पताल कटेया में ओपीडी सेवा को शुरू कर दिया गया।
इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार से सामान्य रूप से इलाज करने का आदेश दिया गया। जिसमें इमरजेंसी के साथ ही ओपीडी में भी मरीजों का इलाज सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।