गोपालगंज

गोपालगंज में बाढ से क्षतिग्रत हुए फसलों का मूआवजा को लेकर पूर्व विधायक ने उठाई मांग

गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने बिहार सरकार के कृषि मंत्री को एक पत्र लिखकर बाढ से क्षतिग्रत हुए फसलों का मूआवजा अब तक नहीं दिए जाने से चिंतित होकर बिहार प्रदेश के सभी किसानों को अविलंब मूआवजा राशि देने की मांग की गई।

पत्र में मंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सितामढी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगडिया, पूर्णिया, अररिया, किसनगंज, कटिहार एव सिवान जिले सहित 19 जिले बाढ से प्रभावित था। जिसमें 22317 लाख हेक्टेयर भूमि पर भीषण बाढ के कारण 652873 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है। फसल क्षति पूर्ति के लिए सरकार इनपुट अनुदान राशि 920 करोड 93 लाख 53 हजार 3 सौ 90 रूपये आवन्टित की गई किन्तु अब तक किसानों के बीच वितरित नही की गई है। साथ ही पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, सितामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडिया जिले के 36018012 हेक्टेयर भूमि पर लगी गन्ने की फसल में 33% से अधिक गन्ना के फसल की क्षति हुई है जिसका आकलन 67840.82 हेक्टेयर किया गया है। इस फसल पर अनुमानित लागत 1221105 लाख रुपये कि की गई है। विभाग के पत्रांक 100 दिनांक 20-10-2017 जारी कर 31-12-2017 तक सभी किसानों को क्षति पूर्ति राशि वितरित करने का निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिया गया, वावजूद अब तक राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसमें नाराज पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिलावार राशि वितरित कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!