गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने चोरी के 2 मोटरसाइकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चोरी बाइक खरीदने वाला भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी चार आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया की गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सासामुसा निवासी मोबिन इकबाल उर्फ मुन्ना के यहां चोरी की बाइक है। पुलिस ने सुचना मिलते ही बुधवार की रात छापेमारी करते हुए चोरी की एक बाइक के साथ मोबिन इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद मोबिन इकबाल से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की एक और बाइक को बरामद करते हुए सिरसिया बाजार निवासी दिलनवाज अंसारी, सिरसिया बाजार के ही नसरुद्दीन अंसारी तथा अमवा विजयपुर गांव निवासी छोटेलाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।