गोपालगंज: बेतिया से लुधियाना जा रही बस सासामुसा में हुई दुर्घटनाग्रस्त, 7 बस सावरी हुए घायल
गोपालगंज-बेतिया से लुधियाना जा रही बस सासामुसा में एनएच 28 दाहा नदी के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस यात्रियों को उनके आगे की यात्रा के लिए व्यवस्था कराई तथा हाईवे को खाली करवाया।
बस यात्री सोनू कुमार ने बताया कि सभी लोग बेतिया से लुधियाना जा रहे थे आगे चल रही ट्रक अचानक रुक गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में धक्का मार दिया। बस धीमी होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर स्थित पुल का एक हिस्सा धंस जाने के कारण ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी । जिससे पीछे से आ रही तेज गति बस ने, ट्रक में धक्का मार दिया। कई समाचार पत्रों ने हाईवे धसने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और किसी बड़ी हादसा की आशंका भी जताया था। लेकिन एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।