गोपालगंज: कटेया पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, भोरे-कटेया मुख्य मार्ग जाम कर किया हंगामा
गोपालगंज में कटेया पुलिस के खिलाफ आज शुक्रवार को सैकड़ो लोग जहा सडक पर उतर गए। वही कटेया-भोरे मुख्य मार्ग जाम कर घंटो हंगामा किया। आक्रोशित लोगो को समझाने पहुचे पुलिस को भी लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। मामला कटेया के पंचदेवरी प्रखंड के नन्दपट्टी गाँव का है।
बताया जाता है की कटेया थानार्गत बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी और जवान नंदपट्टी गांव में पहुंचे और दरवाजे पर बैठे राज कुमार यादव उर्फ बिहारी की बेवजह बेरहमी से पिटाई करने लगे। बेटे की पिटाई करते देख बचाने आयी उसकी मां शीतला देवी की भी पिटाई की गयी। ग्रामीणों ने पिटाई की वजह पूछी, तो पुलिस उन लोगों से भी उलझ गयी। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गयी। पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को देख गांव से भागना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप था कि बगही पुलिस पिकेट प्रभारी द्वारा पिटाई किये जाने की शिकायत जब कटेया के थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र से की गयी, तो उनके द्वारा पुलिस से उलझने का आरोप लगाया गया और मामले में ग्रामीणों पर ही एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। थानाध्यक्ष की इस बात से गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गयीं और लाठी-डंडा लेकर कटेया थाने की पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर गयीं। इसके बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयीं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भोरे-पंचदेवरी मार्ग जाम करने के बाद ग्रामीणों ने बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी महावीर उरांव पर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर एसपी मनोज कुमार तिवारी को बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गये। इस बीच, थानेदार को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करने के बाद बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जा कर ग्रामीण शांत हुए और सड़क को जाम से मुक्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में खूब किरकिरी हुई।