गोपालगंज अकिल टोला हत्याकांड का मुख्य आरोपी लगा पुलिस के हत्ते
गोपालगंज जिला के मंझागढ़ थाना क्षेत के अकिल टोला में बीते 21 नवम्बर को हुए मामी-भांजा चर्चित हत्या कांड का मुख्य आरोपी भांजा इम्तेयाज़ अली लगा पुलिस के हत्ते.
गौरतलब है की बीते 21 नवम्बर को मंझागढ़ थाना क्षेत के अकिल टोला में अपने ही मामी को गोली मार कर प्रतापपुर निवासी इम्तेयाज़ अली उसी रात से फरार चल रहा था. पुलिस इम्तेयाज़ अली को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मंझागढ़ थान के थाना प्रभारी रामसेवक रावत को इम्तेयाज़ अली के ठिकाने की गुप्त सुचना प्राप्त हुए. सुचना के आधार पर थाना प्रभारी रामसेवक रावत अपने टीम के साथ सुचना के जगह पर पहुची जहाँ पुलिस को मामी आसमा खातून का हत्यारा भांजा इम्तेयाज़ अली मिला, जहाँ उसको गिरफ्तार कर लिया गया.