गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो गाडी समेत भारी मात्रा में शराब किया जब्त, दो गिरफ्तार
गोपालगंज: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है। लेकिन शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब को तस्करी करने के लिए आए दिन नए-नए तरीके से शराब की तस्करी करने के लिए आमादा है। तो वहीं बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम करने के लिए दिन रात एक कर दिया है। इसी कड़ी में गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ से एक शिफ्ट डिजायर कार को पकड़ा जिसमे शराब रखा हुआ था। वही पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया जो कि माझागढ़ थाना क्षेत्र के छमाही खास गांव निवासी 22 वर्षीय जीउत कुमार बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के बघऊच चौराहा से एक शराब से भरा आर्मी लिखा महिंद्रा जायलो गाड़ी को भी बरामद किया। हालांकि महिंद्रा जायलो गाड़ी के चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों गाड़ी से तकरीबन 18,00 बोतल उत्तर प्रदेश निर्मित शराब बरामद किया है। कुचायकोट पुलिस ने दोनों गाड़ियों को और शराब को जप्त कर लिया है। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार सवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।