गोपालगंज

गोपालगंज डीएम ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता में पंचायत सचिव को किया निलंबित

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार मिश्र को कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने निलंबन के आदेश हथुआ बीडीओ को दे दिया है . पहले भी पंचायत सचिव के बारे में कार्य में उपस्थित नही होने की शिकायत मिलती थी . कार्यालय में पिछले आठ  महीनो से गायब रहने से कार्यालय के कार्य समय से पूर्ण नही हो पाते थे जिसको लेकर बीडीओ ने इसकी शिकायत डीएम से किया था . जिसके बाद डीएम ने कारवाई करते हुए निलंबन के आदेश को निर्गत किया है .

पूर्व में भी पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार मिश्र जो पहले से कुचायकोट प्रखंड में कार्यरत थे वहां भी इनका हाल यही था . लगभग 10 महीनो तक लगातार अनुपस्थित रहने के बाद इनका पदस्थापन हथुआ प्रखंड में कर दिया गया . लेकिन यहाँ भी इनका रवैया ऐसा ही रहा . कार्यालय में अनुपस्थित रहने को लेकर इन्हें कई बार स्पष्टीकरण भी जारी किया गया . लेकिन मिश्र का रवैया संतोषजनक नही रहा . स्पष्टीकरण का जवाब में अनुशासनहीनता बरतने  व कार्य में लापरवाही की दशा में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने निलंबन के आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी हथुआ को दे दिए है . निलंबन के दौरान पंचायत सचिव का मुख्यालय प्रखंड बरौली रहेगा . इन्हें नियमनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!