गोपालगंज डीएम ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता में पंचायत सचिव को किया निलंबित
गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार मिश्र को कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने निलंबन के आदेश हथुआ बीडीओ को दे दिया है . पहले भी पंचायत सचिव के बारे में कार्य में उपस्थित नही होने की शिकायत मिलती थी . कार्यालय में पिछले आठ महीनो से गायब रहने से कार्यालय के कार्य समय से पूर्ण नही हो पाते थे जिसको लेकर बीडीओ ने इसकी शिकायत डीएम से किया था . जिसके बाद डीएम ने कारवाई करते हुए निलंबन के आदेश को निर्गत किया है .
पूर्व में भी पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार मिश्र जो पहले से कुचायकोट प्रखंड में कार्यरत थे वहां भी इनका हाल यही था . लगभग 10 महीनो तक लगातार अनुपस्थित रहने के बाद इनका पदस्थापन हथुआ प्रखंड में कर दिया गया . लेकिन यहाँ भी इनका रवैया ऐसा ही रहा . कार्यालय में अनुपस्थित रहने को लेकर इन्हें कई बार स्पष्टीकरण भी जारी किया गया . लेकिन मिश्र का रवैया संतोषजनक नही रहा . स्पष्टीकरण का जवाब में अनुशासनहीनता बरतने व कार्य में लापरवाही की दशा में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने निलंबन के आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी हथुआ को दे दिए है . निलंबन के दौरान पंचायत सचिव का मुख्यालय प्रखंड बरौली रहेगा . इन्हें नियमनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी .