गोपालगंज में जंगल से भटक कर खेत में पहुँचा मोर, मोर देखने ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पूर्वी पंचायत के पकड़िया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी फ़ैल गया जब स्थानीय ग्रामीणों ने गेहू की खेत में एक मोर को देखा। मोर मिलने की खबर पुरे गांव में आग की तरह फ़ैल गयी। मोर को को देखने के लिए आस पास के गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पकड़िया गांव के सामने नदी के उस पार करीब 5 किमी की दूरी में खर-पतवार का जंगल कायम हो गया है। अब जंगल में हिरण, मोर व दूसरे जंगली जानवर आश्रय लेने लगे हैं। बाढ़ के समय तो हिरण पानी में बह कर हर साल गांवों में पहुंच जाते हैं। पिछले अक्टूबर में गंडक नदी से निकलकर सेमरिया गांव में एक घड़ियाल पहुंचा था। सुबह किसान जब शौच करने निकले तो धान के खेत मे घड़ियाल को देख वन अधिकारियों को सूचना दी थी। घंटों मशक्कत के बाद घड़ियाल को पकड़ने में कर्मियों ने सफलता पाई थी।