गोपालगंज: खान व भूतत्व मंत्री जनक राम के ओएसडी के घर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
गोपालगंज: बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम के OSD मृत्युंजय कुमार सिंह के अररिया के रहिका टोला स्थित पैतृक आवास पर निगरानी विशेष शाखा की टीम ने छापेमारी की।
बताया जाता है कि निगरानी विभाग में एडीएम रैंक के अधिकारी मृत्युंजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया है। विशेष निगरानी शाखा के एसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में डीएसपी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ स्थानीय थाना पुलिस ने अररिया के रहिका टोला स्थित मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर सघन छापेमारी की।
छापामारी के बाद एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह मृत्युंजय कुमार का पैतृक आवास है। उन्होंने बताया कि निगरानी विभाग के OSD के अररिया सहित चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। पटना, कटिहार में निगरानी को बड़ी सफलता भी मिली है।
बता दे की इसके पूर्व भी मंत्री जनक राम के आप्त सचिव बबलू कुमार आर्य को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर आरोप था कि लोकसभा में फर्जी तरीके से पास बनाकर प्रवेश की कोशिश की गई थी। जिसको लेकर जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने गृह मंत्री को पत्र लिखा था।