गोपालगंज के बैकुंठपुर में फसल मुआवजा के लिए किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को फसल छतिपूर्ति मुआवजा की मांग को लेकर उग्र किसानों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। सात अप्रैल को आई प्राकृतिक आपदा से गेहूं, मक्का, तरबूज व हरी सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। करोड़ों की बर्बादी से आहत किसान मुआवजे की मांग को लेकर एक सप्ताह पहले अंचल पदाधिकारी बैकुंठपुर को अल्टीमेटम दिए थे। लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने से नाराज किसान महासंघ के सदस्यों ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
धरना -प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप था कि बाढ़ से लेकर अब तक उनकी फसलें लगातार मारी जा रही है और सरकार मुआवजा देने में आनाकानी कर रही है। धरने के माध्यम से किसानों ने कहा कि यदि उनके नष्ट फसलों की भरपाई मुआवजे के रूप में शीघ्र नहीं की गई तो वे जिला मुख्यालय में भी आमरण -अनशन शुरू करेंगे। किसान नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में भी सौंपा।
धरने का नेतृत्व किसान नेता विजय सिंह कर रहे थे। जबकि धरने को मुख्य रूप से विद्या सिंह, सभापति राय, विजय सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद गुप्ता, वकील यादव, मुखिया सुरेश प्रसाद यादव आदि लोग शामिल थे।