गोपालगंज: पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को किया हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज के उचकागांव पुलिस ने शुक्रवार की शाम उजरा नारायणपुर रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में उचकागांव थाने के बंकीखाल के सूरज सिंह व सोनू कुमार,बालाहाता के विशाल मांझी और फुलवरिया थाने के पकौली नारायण के शाहबाज आलम शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक तमंचा,दो कारतूस व चोरी की तीन बाइक व तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया।
उचकागांव थानध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग शराब की तस्करी करने वालों को लूट व चोरी का वाहन उपलब्ध कराते थे। गिरफ्तार बदमाश पहले भी जेल जा चुके हैं। इन लोगों पर कई केस भी दर्ज हैं। पुलिस को कई अहम जानकारी भी हाथ लगी है।