गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का किया निरीक्षण
गोपालगंज के जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने आज शुक्रवार को सदर अस्पताल के ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। पीएम केयर्स फंड से लगाए गए इस ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के इंस्टालेशन का काम पूरा कर लिया गया है।
अब सिर्फ पाइप का कनेक्शन जोड़ना है। जो महज कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिसको लेकर जदयू सांसद ने सिविल सर्जन के साथ ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया।
डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा कि पीएम केयर्स फंड से गोपालगंज के सदर अस्पताल में 1 हजार लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की गई है। कोरोना के थर्ड वेब को लेकर तैयारी चल रही है। इस ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हो जाने से अब गोपालगंज में कुल तीन जगहों पर ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट रेडी हो गया है। एमपी डॉ सुमन ने कहा कि हथुआ में, गोपालगंज सदर अस्पताल और सिधवलिया के झझवा में तीन जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। सब की क्षमता 1 हजार लीटर ऑक्सीजन देने की है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक मौजूद थे।