गोपालगंज में कुख्यात के साथ तेजस्वी का सेल्फी वायरल, सर्किट हाउस में सेल्फी लेने का किया गया है दावा
गोपालगंज में आज मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जहा संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करने आये थे। इसी दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव का एक फोटो सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमे तेजस्वी यादव एक अपराधी के साथ सेल्फी में दिखाई दे रहे है।
दावा किया गया है कि यह सेल्फी आज मंगलवार की उस वक़्त की है जब वे गोपालगंज के सर्किट हाउस में विश्राम कर रहे थे। इस सेल्फी में तेजस्वी यादव हरे रंग का टी शर्ट पहने हुए है। जबकि कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी हरे रंग का गमछा अपने गर्दन में लपेटे हुए है। अपराधी सुरेश यादव माथे पर टीका लगाये हुए है। वह हाल में ही जेल से बेल पर बाहर निकला है।
कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी के ऊपर हत्या, अपहरण, डकैती, लूट के कई संगीन आरोप है. जिसमे उसके ऊपर गोपालगंज के कई थानों में मामला दर्ज है। वह कुछ साल पूर्व सोनपुर से गिरफ्तार हुए था। जो हाल के कुछ माह पूर्व ही जेल से बेल पर बाहर है। यह दावा है की तेजस्वी यादव जिस कमरे में ठहरे थे उसी कमरे में यह सेल्फी ली गयी है। जिसमे चार लोग दिखाई दे रहे है। सुचना यह भी है की कुख्यात सुरेश चौधरी तेजस्वी यादव के मंच पर भी सबसे पीछे बैठा हुआ था। हलाकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।