गोपालगंज: नशा मुक्ति दिवस पर स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशे से दूर रहने का दिया सन्देश
गोपालगंज जिला प्रशासन ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर शहर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालकर लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया।
इस दौरान डीएवी विद्यालय के बच्चे और बच्चियां काफी संख्या में मौजूद रहे और शहर के सड़कों पर घूमते हुए बच्चों ने लोगों से नशा मुक्त रहने का निवेदन किया। इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि यदि नशा से लोग दूर रहेंगे तो उनका आर्थिक सामाजिक और मानसिक विकास तो होगा ही साथ ही समाज से कई तरह की विसंगति भी दूर होगी और सड़क दुर्घटना तथा बीमारी भी कम होगी और नशा मुक्त रहने से झगड़ा भी कम होगा जिसके वजह से कानून व्यवस्था अच्छी रहेगी। सिर्फ एक नशा के वजह से समाज की अनेकों तरह की बुराइयां पैदा हो जाती है जिसके वजह से पूरा सिस्टम ही डिस्टर्ब हो जाता है और व्यक्ति रोग बीमारी से भी ग्रसित हो जाता है। इसलिए नशा को दूर भगाए स्वस्थ सुखी और समृद्ध जीवन पाए ।
इस कार्यक्रम में उत्पाद विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे यह मुख्य रूप से उत्पाद विभाग के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वयं उत्पाद अधीक्षक भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।