गोपालगंज के बरौली थाना परिषर के प्रांगण में सभी पुलिसकर्मियों ने नशा मुक्ति को लेकर लिया शपथ
गोपालगंज के बरौली थाना परिषर के प्रांगण में शुक्रवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह के नेतृत्व में थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने संविधान दिवस व नशा मुक्ति को लेकर शपथ लिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने संविधान के अनुसार कार्य करने के साथ बिहार में लागू शराब बंदी कानून को पूरी निष्ठा से निभाने की शपथ लेने के साथ ही आजीवन शराब का सेवन नही करने, शराब से सम्बंधित किसी भी कार्य मे समिल्लित नही रहने, व शराब बंदी को लेकर बनाई गयी कानून के साथ ही करवाई करने व शराब के मामले में यदी कोई भी पुलिसकर्मि भी शामिल पाया जायेगा तो उनके खिलाफ कठोर करवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष के साथ छोटा बाबू राजेश कुमार, पु0 अ0 विनीत विनायक, गुरुदेव प्रसाद, बसंत सिंह, हरेराम प्रसाद, विक्रम कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने शपथ लिये।