गोपालगंज शहर के काली स्थान में हुई हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
गोपालगंज शहर में बीती 5 नवम्बर को कलि स्थान में हुए छात्र हत्या मामले में नगर थाना ने चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार हत्या कांड में लिप्त दो अभियुक्त अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार है.
नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की बीते 5 नवम्बर को गोल्डन दुबे नाम का छात्र क्रिकेट खेल कर आ रहा था तभी अचानक कलि स्थान के पास पहले से मौजूद दीपांशु कुमार, अरमान, शुभम कुमार, मनीष कुमार, ऋतिक कुमार एवं शनि कुमार से किसी बात पर कहा सुनी हो गयी. देखते देखते बहसा-बहसी ने हत्था पाई का रूप ले लिया. हत्था पाई के दौरान ही दीपांशु ने चाकू से गोल्डन दुबे पर हमला कर दिया जिससे गोल्डन बुरी तरह से घायल हो गया. चाकू लगने से खून इतना ज्यादा निकल गया की गोल्डन का घटना स्थल पर ही मौत हो गया.
पुलिस के पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है. मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.