गोपालगंज

गोपालगंज: थावे व मांझा प्रखंड में होनेवाले मतदान को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दी अंतिम ब्रीफिंग

गोपालगंज के थावे व मांझा प्रखंड में बुधवार को होनेवाले मतदान को लेकर मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों, सेक्टर दंडाधिकारियों व वरीय अधिकारियों को अंतिम ब्रीफिंग दी। जिसमें थावे के मुखीराम हाई स्कूल व मांझा के माधव हाई स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर पर उक्त अधिकारियों को संबोधित किया।

डीएम ने भयमुक्त,स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान कराने का सख्त निर्देश दिया। असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बाइक दस्ता भी लगातार भ्रमणशील रहकर कड़ी नजर रखेगा।

डीडीसी अभिषेक रंजन ने कहा कि सभी कर्मी निर्भीक होकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग करें। इससे पूर्व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एसडीसी राहुल सिन्हा के निर्देशानुसार ज़िलास्तरीय मुख्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा सेक्टर दण्डाधिकारियों व पीसीसीपी को मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन को लेकर कई जानकारी दी गयी।

मौके पर थावे बीडीओ सह आरओ मनीष कुमार सिंह, मांझा बीडीओ सह आरओ बिड्डू कुमार, सीओ सिद्धनाथ सिंह व सीओ शाहिद अख्तर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!