गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शराब भट्ठियों की खोज में सीमावर्ती इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को गोपालगंज व मुजफ्फरपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में शराब भट्ठियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान छह भट्ठियों को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। 20 हजार लीटर गुड़ के पाश को भी नष्ट किया गया। जबकि 25 लीटर चुलाई शराब के साथ एक गैस सिलेंडर को बरामद किया गया। अवैध शराब की भट्ठियों से जुड़े शराब माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश भी की जा रही है। गोपालगंज-मुजफ्फरपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में दोनों जिलों की उत्पाद विभाग की टीम व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। दियारा में शराब बनाने के उपकरण के साथ काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब भी मिली। उत्पाद विभाग की टीम की कार्रवाई को देखते हुए शराब माफिया फरार हो गए हैं।