गोपालगंज: घर की खिड़की तोड़कर गहने समेत लाखो रुपए की संपत्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 26 में अज्ञात चोरों द्वारा घर मे घुस कर लाखों रुपये के जेवरात व सिलेंडर की चोरी कर ली। वही पीड़ित परिवार द्वारा इसकी सूचना तत्तकाल नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है
दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है नगर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर वार्ड नंबर 26 अभय कुमार किराये के मकान में रहते है। पीड़ित डॉ अभय कुमार सिंह पिछले 2 वर्षो से किराये के मकान में रहते है। घटना के बाद उन्होंने बताया कि वह अपने गांव ख़्वाजेपुर बैरिया सभी परिवार के साथ गए थे। तभी सूचना मिली कि उनके घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। घर पहुंच कर देखा तो 4 लाख रुपये के ज्वेलर्स व कैस चोरी कर ली गई साथ ही चोरों ने एक सिलेंडर भी लेते गए। इस घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।