गोपालगंज: 44 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त, महिला सहित तीन धंधेबाज गिरफ्तार, चार हुए फरार
गोपालगंज के बरौली थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में छापेमारी कर 44 लीटर देशी शराब के साथ दो महिला धंधेबाज समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आयी महिला शराब धंधेबाज सरफरा गांव की कुंती देवी, रूपनछाप गांव की इंदु देवी, व मिर्जापुर गांव का रामु राम शामिल है।
वही बतरदेह गांव में छापेमारी करने के दौरान सभी धंधेबाज फरार हो गए। मामले में पुलिस ने शराब को जप्त करते हुए फरार हुए धंधेबाज स्थानीय गांव के मुन्ना सहनी, पारस महतो, देवेन्द्र यादव, व साधु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।