गोपालगंज: जल संसाधन विभाग ने बैकुंठपुर में 40 किलोमीटर सारण बांध पक्कीकरण करने की दी मंजूरी
गोपालगंज: जल संसाधन विभाग ने अब गोपालगंज के बैकुंठपुर इलाके में करीब 40 किलोमीटर के दायरे में सारण बांध पक्कीकरण करने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर करीब 107 करोड़ रूपये खर्च होंगे। ये बाते बैकुंठपुर के विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज में कही है। वे गोपालगंज परिसदन में पत्रकारों को जानकारी साझा कर रहे थे।
उन्होंने कहा की बिहार में गंडक नदी एक महत्वपूर्ण नदी है। नेपाल में जब भी बारिश होती है। तब बिहार में बाढ़ आता है। उन्होंने कहा की छपरा जिला में गंडक नदी का 0 से 80 किलोमीटर का जो इलाका है। वहा बाँध पर पक्की सडक बन चुकी है। जिसकी वजह से छपरा में बाँध का ब्रिचिंग नहीं होता है। लेकिन गोपालगंज के इलाके में अभी तक बांधो का पक्कीकरण नहीं हुआ। इसका किन कारणों से नहीं हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार सीएम से मिलकर और जलसंसाधन मंत्री से मिलकर यहाँ बाँध पर पक्कीकरण करने की मांग की थी। अब उनकी मांग मान ली गयी है। उन्हें जल संसाधन विभाग से जानकारी दी गयी है की बैकुंठपुर के आशा खैरा से लेकर सरफरा बाजार तक 40 किलोमीटर लम्बे बाँध की पक्कीकरण करने की मंजूरी दे दी गयी है। 107 करोड़ रूपये इसपर खर्च किये जायेंगे और यहाँ जनवरी-फरवरी माह से इसपर काम भी शुरू हो जायेगा और बाँध पर गाडियो की आवाजही भी शुरू हो जाएगी।