गोपालगंज पहुंचे पूर्व आइपीएस व जदयू नेता सुनील कुमार, विजयीपुर से करेंगे राजनीती की शुरूआत
गोपालगंज: पूर्व आइपीएस व जदयू नेता सुनील कुमार आज जहा अपने गृह जिले गोपालगंज में पहुचे। वही वे राजनीती की शुरूआत अपने पैत्रिक प्रखंड विजयीपुर से करेंगे। ये बाते खुद पूर्व पुलिस डीजी सुनील कुमार ने गोपालगंज में कही। वे पटना से गोपालगंज से पहुचे। यहाँ अपने मित्र टुन्ना गिरी के आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया और अपने राजनीती की शुरुवात कैसे करेंगे। इसपर खुलकर चर्चा की।
उन्होंने कहा की वे खुद नीतीश कुमार के कार्यशैली उनके द्वारा बिहार में चलायी जा रही कई सामाजिक बदलाव के कार्यक्रमों से वे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने रिटायर होने के बाद भी समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। सुनील कुमार ने कहा की अब वे जदयू के सिपाही के रूप में काम करने के लिए तैयार है। ऐसे में उन्हें पार्टी जो भी काम सौपेंगी या जिम्मेदारी तय करेगी। उसे वह पूरी निष्ठां और ईमानदारी से करेंगे।
दरअसल सुनील कुमार के जदयू में शामिल होने के बाद ही गोपालगंज में ऐसी चर्चा देखने को मिली की अब वे भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार हो सकते है। वर्तमान में उनके भाई अनिल कुमार कांग्रेस कोटे से यहाँ के विधायक है। तब बिहार में जदयू, राजद और कांग्रेस महागठबंधन से अनिल कुमार को टिकट दिया गया था। अब जदयू से सुनील कुमार को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस सवाल पर सुनील कुमार ने कहा की उन्हें भोरे विधानसभा से टिकट मिलता है नहीं मिलता है। यह नेतृत्व का फैसला होगा। जब पार्टी इस मुद्दे पर फैसला लेगी। तब वे आगे की प्राथमिकता तय करेंगे। उन्होंने कहा की गोपालगंज के जिस इलाके से आते है। वह यूपी की सीमा से सटा हुआ इलाका है। यह इलाका किस मायने में पिछड़ा हुआ है। वहा की सडके, वहा समस्याए क्या है। इसकी समीक्षा करेंगे और इसके विकास को लेकर वे प्रयास करेंगे।