गोपालगंज: बैंक मैनेजर पर लगा था धोखाधड़ी का आरोप, जांच करने पहुंची पदाधिकारियों की टीम
गोपालगंज: आरएम के निर्देश के बाद पंचदेवरी सेंट्रल बैंक में शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाये गये आरोपों की जांच शुरू हो गयी है। शुक्रवार को विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने मामले की जांच की। उस समय शाखा प्रबंधक विजय यादव अनुपस्थित थे। जांच टीम ने आवेदक व बैंक के उपभोक्ता संतोष कुमार सिंह से भी उनके द्वारा शाखा प्रबंधक पर लगाये गये आरोपों के संबंध में पूछताछ की। उपभोक्ताओं के आरोपों को गंभीरता से लेकर टीम जांच शुरू कर दी है।
आवेदक ने पदाधिकारियों को यह बताया कि शाखा प्रबंधक द्वारा बिना सूचना दिये ही मेरे बचत खाते से 12 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। दो महीने बाद जब खाते की जांच करायी गयी, तो इसकी जानकारी मिली। बिना अनुमति के ही बचत खाते से रुपये की निकासी कर लोन वाले खाते में डाल दिया गया था। इतना ही नहीं, बचत खाते से संबद्ध लोन एकाउंट से रुपये की निकासी कर मेरे नाम से अन्य चार सीडी एकाउंट खोल दिये गये। इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना भी मुझे नहीं दी गयी। बैंक के कई उपभोक्ताओं के साथ ऐसी घटना हुई है। मामले में शाखा प्रबंधक से पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक द्वारा दुर्व्यवहार भी करने का आरोप भी उपभोक्ता ने लगाया है।