गोपालगंज

गोपालगंज: 60 फीसदी से ज्यादा सवारी को ढोने के आरोप में 5 यात्री बसों को एसडीएम ने किया सील

गोपालगंज में कोरोना वायरस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने अब यात्री बसों में भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला परिवहन विभाग ने यात्री बसों के संचालकों को निर्देश दिया है कि यात्री बसों में 60 फीसदी से ज्यादा सवारी नहीं बैठाया जाए। बावजूद इसके बस संचालकों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। और उनके द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर यात्री बसों में ढुलाई की जा रही है।
जिसको लेकर आज शुक्रवार को सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने थावे में एनएच 531 पर वाहन जांच अभियान चलाया और जांच अभियान के तहत 5 यात्री बसों को सील किया गया है। आरोप है कि इन बसों में 60 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों को बैठाकर सवारी की जारी थी। एसडीएम ने बस संचालकों को जुर्माना भी लगाया है।

सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। और इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी यात्री बसों में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा सवारी नहीं बैठाने की अपील जारी की है। बावजूद इसके कुछ बस संचालकों के द्वारा मनमानी की जा रही है। और उनके द्वारा क्षमता से अधिक सवारी बैठाया जा रहा है। जिसको लेकर थावे में 5 यात्री बसों को सील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!