गोपालगंज: बैकुंठपुर में वाहन जांच के दौरान देशी कट्टा बरामद, अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार
गोपालगंज के बैकुंठपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार से देसी कट्टा बरामद किया है। बाइक पर सवार अपराधियों ने देसी कट्टा और बाइक छोड़कर पैदल भागने में कामयाब रहे।
घटना के संबंध में बैकुंठपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली की लक्ष्मीगंज बाजार पर कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए लक्ष्मीगंज बाजार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे बाद लक्ष्मीगंज सब्जी बाजार की तरफ से एक ही बाइक पर सवार दो युवक मुख्य सड़क की ओर आ रहे थे। पुलिस बल को देखते ही दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। अपने आप को पुलिस के शिकंजे में घिरते देखकर एक युवक ने पास में रखे देसी कट्टा निकाल कर फेंक दिया। पुलिस को चकमा देकर दोनों युवक भागने में सफल रहे। बाइक की तलाशी के दौरान एक झोले से दो सौ एमएल के पांच पाउच भी बरामद किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर बाइक चालक व उसके एक अज्ञात साथी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाइक, कट्टा व देसी शराब बरामद कर पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।