गोपालगंज में स्कूली छात्रों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, करीब आधा दर्जन बच्चे मामूली रूप से जख्मी
गोपालगंज में स्कूली छात्रों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। वही सभी घायलों को सेमरा बाजार में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जागा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की यह बस छात्रों को लेकर सेमरा बाजार में स्थित स्कूल जा रही थी। तभी नहर के किनारे स्कूली बस गड्ढे पलट गई। इस बस के पलटने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसमें 7 बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेमरा बाजार में भर्ती कराया गया। अब सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को वहां से हटाने की कोशिश की जा रही है।