गोपालगंज: थावे में पहले दिन कई दिग्गजों सहित 22 मुखिया प्रत्याशियों सहित 214 लोगो ने किया नामांकन
गोपालगंज के थावे प्रखंड में आठवें चरण के तहत होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन परिक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन ही प्रखंड कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही। प्रत्याशियों की गाड़ियों के काफिले और उनके समर्थकों की भीड़ के कारण थावे बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। पहले ही दिन कुल 214 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 22, बीडीसी के लिए 20, सरपंच के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 119 और पंच पद के लिए 39 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया।
नामांकन पत्र की जांच के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहाँ जांच के बाद नामांकन काउंटर पर लिया जा रहा था। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ही समर्थको को रोक दिया जा रहा था। अंदर प्रत्याशियों के बैठने के लिए कुर्सी और पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गयी थी। यहीं से अपनी बारी आने पर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन कार्य किया जा रहा था।
नामांकन के पहले दिन ही ब्लॉक रोड में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके कारण थावे मुख्य चौराहा के चारों तरफ करीब दो सौ मीटर के दायरे में जबरदस्त जाम की स्थिति बनी रही।