गोपालगंज में कल हुए अंधाधुंध गोलीबारी में गंभीर रूप से मुखिया की इलाज के दौरान हुई मौत
गोपालगंज में बलेसरा पंचायत के मुखिया को घर में घुसकर गोली मारने के बाद मुखिया की अस्पताल में मौत हो गयी. उन्हें गोली लगने के बाद पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी नाजुक हालत को देख कर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां सुबह में ऑपरेशन कर मुखिया के पेट से गोली निकाली गई थी. उनके जांघ में भी गोली फंसी थी. डॉक्टरों के अनुसार अत्यधिक खून निकल जाने व संक्रमण संबंधी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया. उनके अंदरूनी अंगों को भी गोली लगने से काफी क्षति पहुंची थी. जबकि उनकी पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
वही मुखिया के बेटे सत्येन्द्र यादव का उनके पैत्रिक गांव पिडरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दरअसल कल उचकागांव के पिडरा गाँव में बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी के घर में घुसकर हथियार बंद अपराधियो ने कई राउंड फायरिंग की थी. जिसमे मुखिया सहित उनके दो बेटे और पत्नी घायल हो गए थे. जिसमे इलाज के दौरान मुखिया के बेटे की मौत हो गयी थी. महातम चौधरी, उनकी पत्नी प्रभावती देवी और नागेन्द्र यादव बेटे को लखनऊ में भर्ती कराया गया है. जहा हालत सबकी गंभीर बनी हुई है.
आज जिला प्रशासन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके शव को पिडरा गाँव भेज दिया है. शव के गाँव पहुचते ही पुरे गाँव में कोहराम मच गया. मुखिया के घर पर हजारो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वही जिला प्राशासन के द्वारा पिडरा गाँव में भारी संख्या में रैफ के जवानों और पुलिस की तैनाती की थी.
एसपी राशिद जमा के मुताबिक घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानाध्यक्षो के साथ विशेष पुलिस टीम बनायीं गयी है. इस टीम के द्वारा जगह जगह छापामारी कर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. एसपी ने कहा की इस मामले में दो लोगो को नामजद किया गया है. जबकि 4 अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद आरोपी बबलू दुबे को गिरफ्तार कर लिया है.