गोपालगंज: सफाई को लेकर डीएम ने चलाई मुहिम, शहर के मौनिया चौक के दुकानों का किया निरीक्षण
गोपालगंज शहर में जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए आज बुधवार को पुरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसका शुरुआत शहर के पोस्टऑफिस चौक से किया गया। जो मौनिया चौक से लेकर थाना चौक व सब्जी मंडी से लेकर घोष तक किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौके पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसडीएम उपेंद्र पाल और कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मौके पर नगर थाना की पुलिस मौजूद थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे लगाए गए ठेला को हटाया गया। साथ ही दुकानों के बाहर कूड़े मिलने के बाद दुकानदारों का चालान काटा गया और सफाई को लेकर चेतावनी दी गई।
वही डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर और सख्ती बरती जायेगी। आज गन्दगी फैलाने वाले कई दुकानदारों से चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है। डीएम ने बताया कि नगर परिषद् के द्वारा पूर्व में लोगो को सूचना दी गई थी की सुबह से सफाई को लेकर प्रचार भी कराया गया था। उसके वावजूद कई दुकानों के बाहर कूड़ा रखा मिला। यहाँ लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था कि अगर आपके दुकान के बाहर कूड़ा मिला तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा।