गोपालगंज में 30 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में हथुआ-थावे के बीच सवारी गाड़ी संख्या 55007 सीवान से थावे में जीआरपी द्वारा स्कॉट की जा रही थी। तो उसी बीच एक बोगी में बोरा में रखे समान पर नजर पड़ी। बोगी में बैठे यात्रियों से पूछताछ के दौरान कोई भी यात्री इस बोरा का जिमेवारी नही ले रहा था। लेकिन शक के आधार पर तीनों लोगो को गिरफ्तार कर थावे स्टेशन पर उतरा गया। बोरे की तलाशी लेने के दौरान एक एक किलो का तीस पॉकेट गाजा के साथ तीन तस्कर को रविवार के दिन जीआरपी ने गिरफ्तार किया।
डीएसपी अखिलेशवर कुमार ने बताया कि स्काट पार्टी के द्वारा सीवान से सवारी गाड़ी संख्या 55007 में थावे आने के क्रम में हथुआ स्टेशन और थावे के बीच तीस किलो गाजा के साथ बेगुसराय जिला के साहेब पुर थाना के साहेबपुर गांव के राधा देवी, रौशन देवी और अपने भाई सीजन यादव को थावे जक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि तस्कर पूरी शहर से तीस किलो गाजा लेकर बस्ती के लिए चला था। जिसको रंगे हाथ जीआरपी के स्कॉट पार्टी ट्रेन में ही दबोच लिया।
वही जीआरपी प्रभारी अरुण देव् राय ने बताया कि जब्त गाजा का दाम प्रत्येक किलो रु 2,800 बताया जाता है। जिसका कुल दाम लगभग रु 90,000 बताया जा रहा है।
स्कॉट पार्टी के दौरान भूपेंद्र प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,बिनोद कुमार,सहित जीआरपी पुलिस शामिल थी। वही गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया।