गोपालगंज के बरौली में बिजली के करंट से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पेट बिरेचा गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बच्चे कि मौत हो गई।
बताया जाता है कि पेट बिरेचा गांव के गुड्डू साह के 3 वर्षीय बेटा अतुल कुमार बुधवार की देर शाम अपने घर मे घूम रहा था। उसके घर मे एक बिजली पंखा चल रहा था। खेलने के दौरान मासूम अतुल बिजली के पंखे में सट गया। पंखे में सटते ही उसे बिजली का जोर का झटका लगा और वह अचेत होकर जमीन पर जा गिरा। घर वालो को जब इसकी जानकर हुई तब उसके परिजन आनन-फानन में अतुल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद शव को परिजन लेकर वापस घर वापस चले गए। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। उसकी मां बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। वही अन्य परिजन चिल्ला चिल्लाकर रोने लगे।