गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान रेलवे गेटमैन की ट्रेन से गिरकर मौत, जीआरपी ने यूडी केस किया दर्ज
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान रेलवे गेटमैन की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौत के बाद मौके पर पहुंचे थावे जीआरपी ने शव को बरामद कर लिया है। घटना माझागढ़ और रतन सराय रेलवे स्टेशन के बीच की है। मृतक गेटमैन का नाम अतुल ठाकुर है। 28 वर्षीय अतुल ठाकुर यूपी के देवरिया जिले के खुखुंद थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
बताया जाता है कि वह रेलवे रेलवे ट्रैक की मरम्मती कर रहा था। और मरम्मती कार्य पूरा करने के बाद वह ट्रेन से थावे की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। थावे जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। इस मामले में जीआरपी ने सिवान जीआरपी में यूडी केस दर्ज कराया है।