गोपालगंज: विदेश से आने के 15 दिन पूरे होने से पहले घूमते पाए जाने पर होगी गिरफ्तारी – एसडीएम
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बीडीओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को लेकर उचकागांव स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों के साथ बैठक किया।
इस दौरान उन्होंने 10 दिन के अंदर विदेश से वापस लौटे लोगों की कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जांच प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने उचकागांव और सुरवनिया गांव का दौरा कर विदेश से आए लोगों से बात कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें दी गई स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद विदेश से आने के 15 दिन पूरे होने के पहले ही लोग घर से बाहर बाजारों एवं दूसरे जगहों पर खुलेआम घूम रहे हैं। एसडीएम के जांच में पाया गया कि आबूधाबी से घर लौटे सुरवनिया गांव निवासी नाजीर हुसैन स्वास्थ्य विभाग के टीम के रोक के बावजूद घर से पटना चले गए हैं। वहीं सुरवनिया गांव निवासी शमशाद आलम कुछ सामान खरीदने के लिए सामपुर बाजार गए हुए थे। जिसके बाद एसडीएम ने उन्हें अंतिम हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि विदेश से आने के 15 दिन के अंदर यदि विदेश से आया हुआ व्यक्ति घर से बाहर खुले में घूमते पाया गया या उसके खुले में घूमने की सूचना मिली तो उन्हें गिरफ्तार कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में डाल दिया जाएगा।
मौके पर बीडीओ संदीप सौरव, सीओ रामबचन राम, सीडीपीओ रघुवंश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ ओपी लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव, डॉक्टर देवानंद चौधरी, अंकुर पांडेय सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित थे।