गोपालगंज: आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्रवाद दाखिल करने की की गई अनुशंसा
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के 14 लाभुक जो निर्धारित स्तर तक आवास का निर्माण नही कराया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल करने की अनुशंसा की गई है।
बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2016-17, 17-18,2019-20,2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिन लाभुकों को दिया गया है। साथ ही उन्हें प्रथम व द्वितीय किस्त भी प्राप्त हो चुका है।इसके बावजूद उनके द्वारा निर्धारित स्तर तक आवास निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है। जिसके लिए उनको लाल नोटिस भी दिया जा चुका है।इसके बावजूद उनके द्वारा निर्धारित स्तर तक आवास का निर्माण नहीं कराया गया है। वैसे 14 लाभुकों के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी हथुआ को सहायता राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दाखिल करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।
जिन लाभुकों के विरुद्ध पत्र प्रेषित किया गया उनमें पटखौली पंचायत के गमलावती देवी, इंद्रावती देवी, पूजा देवी, सरमावती देवी, बेलही खास पंचायत के रमावती देवी, मंशा देवी, फुलवंती देवी, मनोज मंडल, मीना देवी, सायदा खातून, रेखा देवी, अमेया पंचायत के दिगराज मुसहर, विकास मुसहर एवं भेड़िया पंचायत के पुष्पा देवी शामिल हैं।