गोपालगंज: मांझा में दो स्थानों पर लगा वैक्सीनेशन मेगा कैम्प, वैक्सीन से वंचित लोगों ने किया हंगामा
गोपालगंज में मांझागढ़ प्रखण्ड अंतर्गत नवसिर्जित विद्यालय धमई भैषही तत्वा टोली और बलुहि बाजार सब डिपो पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया है। यह आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खुर्शेद जमाल के देख रेख में किया गया। यहाँ 700 लोगो को कोरोना से बचाव हेतु कोविड का वैक्सीन लगया गया। प्रत्येक कैम्प में 350 वैक्सीन लगाने के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था।
परन्तु एक एक मेगा कैम्प में पांच-पांच सौ लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुचे थे। प्रत्येक कैम्प में डेढ़ डेढ़ सौ लोग कोरोना वैक्सीन से वंचित रह गए। वंचित लोगों वैक्सीन नहीं लगने पर हंगामा करने लगे और कहने लगे कि वैक्सीन लगवाने के लिए जन प्रतिनिधियों और भावी प्रत्यासी के द्वारा वैक्सीन लगवाने लिए बुलावा लिया जाता है। तथा विभाग के द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मेगा कैम्प में उपलब्ध नही कराया जा रहा है।जिसके वजह से बिना वैक्सीन लगवाए वापस लौटना पड़ा रहा है।